चक्रधरपुर, जनवरी 12 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर के पोटका स्थित आदिवासी मित्र मंडल में रविवार को हो समाज के महापर्व मागे पोरोब के आयोजन को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मागे एवं बा: पोरोब आयोजन समिति के अध्यक्ष अमर सिंह जामुदा ने की। बैठक में बताया गया कि आगामी 20 फरवरी को आदिवासी मित्र मंडल द्वारा सार्वजनिक रूप से मागे पोरोब का आयोजन हर्षोल्लास से किया जाएगा। पोरोब के भव्य आयोजन और सफलता के लिए आयोजन समिति और कार्यकारिणी का गठन किया गया है। वहीं, बैठक में कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई। पोरोब के आयोजन के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की गई और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। घास और झाड़ियों से पट चुकी आदिवासी मित्र मंडल मैदान की साफ-सफाई करने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि पोरोब के लिए शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसकी तैयारी करने के साथ ही प...