चक्रधरपुर, जनवरी 25 -- मागे पर्व को लेकर नगाड़ा और ड्रम का वितरण बंदगांव,संवाददाता। बंदगांव प्रखंड अंतर्गत नकटी में मागे पर्व के आयोजन को लेकर झामुमो के बंदगांव प्रखंड सचिव सुनील लागुरी ने नकटी गांव के ऊपर टोला के ग्रामीणों के बीच नगाड़ा और साइड ड्रम का वितरण किया। उन्होंने कहा कि मागे पर्व खुशियों का त्योहार है। इसमें नाच गाना और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसलिए ग्रामीणों को नगाड़ा और साइड ड्रम दिया गया है। उन्होंने कहा सभी लोग शांति पूर्वक मागे पर्व मनाएं। इस अवसर पर प्रकाश बांकिरा, सचिन गागराई, डेविड गागराई, संतोष नाग, शिव शंकर नायक समेत ग्रामीण उपस्थित थे। फोटो संख्या : 22, ग्रामीणों के बीच नगाड़ा और ड्रम का वितरण करते झामुमो नेता

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...