उन्नाव, दिसम्बर 22 -- चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के रुकनापुर गांव में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के बाहर अमरुद के बाग में एक युवती का शव पेड़ से फंदे के सहारे लटकता मिला। शौच के लिए घर से निकली 22 वर्षीय सुभाषिनी काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो परिजन उसकी तलाश में निकले। छोटी बहन नेहा जब बाग में पहुंची तो पेड़ पर बहन का शव लटकता देख चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पिता ने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना है कि सुभाषिनी लंबे समय से बीमार चल रही थी और उसका इलाज भी कराया जा रहा था। इसी मानसिक तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया होगा। मृतका दो भाइयों और दो बहनों में दूसरे स्थान पर थी। पंद्रह वर्ष पूर...