भागलपुर, जून 26 -- भागलपुर। बिहार विधानसभा की कृषि एवं उद्योग विकास समिति बुधवार को भागलपुर में थी। इस दौरान जिला अतिथि गृह में सभापति अजय कुमार ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ बात की और उनके प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की। इसके बाद माकपा की जिला कमेटी के सचिव दशरथ प्रसाद के नेतृत्व में पार्टी की जिला कमेटी सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल सभापति से मिलकर स्मारपत्र सौंपा। सभापति ने स्मार पत्रों का अध्ययन कर संबंधित अधिकारियों को समाधान करने का निर्देश दिया। प्रतिनिधिमंडल में अवधेश पोद्दार, उमेश कुमार मंडल, डॉ. रघुनंदन पासवान, मनोहर मंडल, अरुण कुमार मंडल, विनोद मंडल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...