टिहरी, मई 9 -- माकपा ने राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव, शांति व आपसी भाईचारा बनाये जाने की मांग की है। डीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में राज्य में बिगड़ते साम्प्रदायिक सद्भाव पर गहरी चिंता जताई है। पहलगाम घटना के बाद उत्तराखण्ड में कश्मीरियों व कश्मीरी छात्रों से अभद्रता व दून अस्पताल स्थित पुरानी मजार को ध्वस्त करने के खिलाफ कार्रवाई को मांग की है। माकपा नैनीताल में रेप जैसी जघन्य घटना की निन्दा करते हुए अपराधी को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की है, किन्तु इस अपराधिक घटना के बहाने एक समुदाय को टारगेट करने व शांति एवं सद्भाव के लिए लड़ने वालों को धमकी देने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। राज्यपाल से मांग की है कि राज्यभर में बन गुजरों, जंगलों, ग्राम समाज की जमीनों तथा नदी नालों में रह रहे पर...