धनबाद, जुलाई 23 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। केंद्रीय कैबिनेट से संशोधित झरिया मास्टर प्लान की मंजूरी के खिलाफ माकपा (सीपीआई-एम) झरिया लोकल कमेटी ने मंगलवार को झरिया पुनर्वास और विकास प्राधिकार (जरेडा) कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इससे पूर्व प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में रणधीर वर्मा चौक पर जमा हुए और वहां से रैली की शक्ल में जरेडा कार्यालय पहुंचे। मौके पर सभा की गई, जिसकी अध्यक्षता झरिया लोकल कमेटी के सचिव भगवान दास पासवान ने की। माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि नया मास्टर प्लान पुराने की तुलना में कमजोर है, जिसमें नागरिक सुविधाओं की कटौती की गई है। उसे किसी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि विस्थापन जरूरी है तो प्रभावित परिवारों को समुचित आवास, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बैंक, डाकघर, धार्मिक स्थल और बाजार की ...