साहिबगंज, सितम्बर 16 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के वरिष्ठ नेता और लोकप्रिय जननायक कामरेड इकबाल (74) का निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ थे और कोलकाता व बर्दवान में इलाज के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। सीपीएम की झारखंड राज्य कमेटी के निर्देश पर पूरे राज्य के पार्टी कार्यालयों पर तीन दिनों तक लाल झंडा झुका रहेगा। पार्टी राज्य सचिवमंडल ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जताई है। संताल परगना के पाकुड़ और साहिबगंज जिलों में 'मास्टर के नाम से विख्यात इकबाल अपने सरल स्वभाव और मददगार प्रवृत्ति के कारण जनता में बेहद लोकप्रिय थे। उन्होंने परिवहन, बीड़ी, मैरी गोल्ड, रेलवे ठेका मजदूरों समेत विभिन्न क्षेत्रों के श्रमिकों को सीट...