आरा, अक्टूबर 11 -- आरा। माउंट लिट्रा जी विद्यालय बामपाली आरा में आयोजित तीन दिवसीय पुस्तक मेला का समापन शनिवार को हो गया। बच्चों के साथ अभिभावकों में भी उत्साह दिखा। मेले में पुस्तकों की जमकर खरीदारी भी की। अभिभावकों का कहना था कि यह मेला विद्यालय की तरफ से बच्चों को किताबों से जोड़ने की अच्छी पहल है। आज के तकनीकी युग में जहां बच्चे किताबों से कटकर मोबाइल में व्यस्त हो गए हैं, वहीं यह पुस्तक मेला उन्हें वापस किताबों से जोड़ने का माध्यम बना है। निदेशक श्री श्रेयांश जैन ने कहा कि किताबें समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं। प्राचार्या डॉ सहाया मेरी ने कहा कि ज्ञान और साहित्य के प्रति इतनी जागरूकता देखकर हम बहुत उत्साहित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...