हल्द्वानी, सितम्बर 30 -- हल्द्वानी। माउंट लिट्रा जी स्कूल हल्द्वानी में दशहरा पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे शिक्षकों और स्टाफ की उपस्थिति से जीवंत हो उठा। छात्रों ने मनमोहक रामलीला सिया के राम प्रस्तुत की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्टाफ की ओर से प्रस्तुत ऊर्जावान डांडिया रहा, जिसने वातावरण को संगीत, रंगों और उत्सव की भावना से भर दिया। प्राचार्य ने छात्रों व स्टाफ के प्रयासों की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...