आरा, जुलाई 10 -- आरा। माउंट लिट्रा जी स्कूल की किडजी पकड़ी शाखा आरा में गुरुवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक श्रेयांश जैन, उपाध्यक्ष सुचिता जैन और प्रधानाध्यापिका मौली मैम ने संयुक्त रूप से किया। एक से पांच तक के बच्चों में सत्र 2025-26 के लिए छात्र काउंसिल के स्कूल हेड बॉय, हेड गर्ल, चारों हाउस कैप्टन समेत विभिन्न पदों का वितरण किया गया। चयनित सदस्यों को पद और गरिमा की शपथ भी दिलाई गई। बच्चों ने गीत, संगीत और नृत्य पर आकर्षक प्रस्तुति कर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...