आरा, अक्टूबर 9 -- आरा। माउंट लिट्रा जी विद्यालय बामपाली आरा में तीन दिवसीय ( नौ से 11 अक्टूबर तक) पुस्तक मेला का शुभारंभ हुआ। विद्यालय के निदेशक श्रेयांश जैन , उपाध्यक्षा सुचिता जैन, प्राचार्या डॉ सहाया मेरी, प्रधानाध्यापक रत्नेश चौबे, जूनियर समन्वयक प्रियंका दत्ता, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे। मेले में विभिन्न विषयों के पुस्तकों का संग्रह प्रदर्शित किया जाएगा। यह पुस्तक मेला इंडिया बुक सेंटर की ओर से आयोजित है। मेले के व्यवस्थापक कौशल किशोर अग्रवाल ने बताया कि यह मेला ज्ञान, संस्कृति और विचारों का आदान - प्रदान है। बच्चे उत्साहित दिखे और उन्होंने मेले में पुस्तकों की खरीदारी भी की। ------- एसएस मॉल : मेकिंग चार्ज पर 6 फीसदी की छूट फोटो आरा। शहर के शिवगंज दुर्गा मंदिर के पास स्थित एसएस मॉल शिवशंकर ज्वेलरी हाउस दे रहा है मेकिंग चार्ज पर...