दरभंगा, दिसम्बर 13 -- दरभंगा। वासुदेवपुर स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा अविका ठाकुर का चयन नेशनल अंडर-14 नेटबॉल टीम में हुआ है, जिससे स्कूल में खुशी की लहर है। निदेशक प्रतिभा कुमारी, चेयरपर्सन जितेंद्र कुमार, प्रिंसिपल प्रीति पराशर और प्रबंधक रमेश रंजन ने छात्रा को शुभकामनाएं दीं। स्कूल में खेलों के माध्यम से हॉलिस्टिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। रग्बी में बालिका वर्ग से ऐश्वर्या, रोशनी, अविका, पंखुरी, श्रीरूप तथा पुरुष वर्ग से सिद्धार्थ, कृष्णराज, आतिश के चयन ने गौरव बढ़ाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...