दरभंगा, मार्च 14 -- दरभंगा। वासूदेवपुर स्थित माउंट लिटरा जी स्कूल में होली उत्सव का आयोजन हुआ। इस दौरान स्कूल परिसर को रंगों, फूलों और पोस्टर से सजाया गया। छात्रों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर आनंद लिया। प्रिंसिपल सुमित अरोड़ा ने छात्रों को होली के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि भाईचारे, प्रेम और एकता का प्रतीक है। उन्होंने सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए होली का उत्सव मनाने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। मौके पर प्रबंधक रमेश रंजन उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...