दरभंगा, फरवरी 24 -- दरभंगा। वासुदेवपुर स्थित माउंट लिटरा जी स्कूल में इंटर हाउस डांस प्रतियोगिता आयोजित हुई। विद्यार्थियों के नृत्य कौशल को निखारने के लिए विभिन्न थीमों पर आयोजित प्रतियोगिता में सफल छात्रों को मोमेंटो व मेडल देकर प्रिंसिपल सुमित अरोड़ा ने हौसला अफजाई की। डांस प्रतियोगिता में नर्सरी से सातवीं तक के छात्रों की लय, तालमेल और प्रस्तुति देखते बन रही थी। निर्णायकों ने विजेताओं को बधाई दी। सभी बच्चों के उर्जावान प्रदर्शन की सराहना की। इस दौरान प्रबंधक रमेश रंजन उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...