दरभंगा, मार्च 14 -- दरभंगा। माई एडमिशन लीड द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह एवं होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस खास मौके पर दरभंगा और मधुबनी के 150 से अधिक शिक्षकों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। माई एडमिशन लीड द्वारा इस पहल के तहत शिक्षकों के योगदान को सम्मानित किया जाता है। डायरेक्टर सजल कुमार यादव ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं। वे दिन-रात मेहनत कर छात्रों का भविष्य संवारते हैं, लेकिन अक्सर खुद के लिए वक्त नहीं निकाल पाते। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने इस कार्यक्रम की शुरुआत की, ताकि उन्हें सम्मान के साथ थोड़ा आनंद भी मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...