पलामू, जुलाई 16 -- मेदिनीनगर। एससी, एसटी, ओबीसी एंड माइनॉरिटी एकता मंच ने मंगलवार को दो सूत्री मांगों को लेकर मेदिनीनगर के कचहरी परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। धरना के बाद प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को मांग सौंपा। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में कथा वाचक बंधुओं के साथ कथित मारपीट व अत्याचार के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई और देश में एससी, एसटी, ओबीसी एंड माइनॉरिटी पर अत्याचार के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। मुख्य अतिथि सह समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने इटावा कांड की निंदा कर सख्त कार्रवाई की मांग की। अध्यक्ष रविपाल, युगल पाल, अजय यादव, रामप्रवेश यादव, लवकेश यादव, निरंजन कुमार, दिव्या भगत, अभय सिंह आदि धरना में शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...