धनबाद, सितम्बर 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी धनबाद में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन डिजिटल इंटेलिजेंस फॉर ग्रीन माइनिंग एंड इंडस्ट्रियल नेटवर्क्स का समापन शनिवार को हुआ। सम्मेलन को देश का पहला माइनिंग 5.0 केंद्रित सम्मेलन माना जा रहा है। मुख्य अतिथि सिंफर निदेशक प्रो. एके मिश्रा ने कहा कि माइनिंग का भविष्य डिजिटल टेक्नोलॉजी और सस्टेनेबल प्रैक्टिसेज के साथ जुड़ा हुआ है। उक्त सम्मेलन ने यह स्पष्ट किया कि माइनिंग 5.0 अब केवल विजन नहीं बल्कि समय की जरूरत है। इसे अपनाने से ही सुरक्षित और जिम्मेदार माइनिंग संभव होगी। आईआईटी धनबाद के डिप्टी डायरेक्टर प्रो. धीरज कुमार ने कहा कि संस्थान ने अपने शताब्दी वर्ष में एक बार फिर वैश्विक स्तर पर यह साबित किया है कि माइनिंग एजुकेशन और रिसर्च में आईआईटी आईएसएम अग्रणी है। भारत डिजिटल माइनिंग ...