सीतापुर, नवम्बर 17 -- औरंगाबाद, संवाददाता। रहीमाबाद हसनगंज माइनर लंबे समय से सूखी पड़ी है। सिल्ट सफाई न होने से झाड़ियां उग आई हैं। किसान सिंचाई के अभाव में रबी की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं। जिम्मेदारों की लापरवाही से किसान परेशान हो रहे हैं। किसान निजी नल कूप से सिंचाई करने को मजबूर हैं। निजी नलकूप से सिंचाई करने में खर्च अधिक बढ़ जाता है। मौजूदा समय में किसान किसान गेहूं, सरसों आदि की बुवाई की तैयारी कर रहे हैं। जिसके लिए खेतों में पानी की आवश्यक्ता है। हसनगंज के किसानों का कहना है कि माइनर सूखा होने से पानी सही से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। रबी की फसल के लिए खेत तैयार करने के लिए पानी की उपलब्धता न होने से समस्या अधिक है। किसान माइनर में पानी आने का इंतजार कर रहे हैं। माइनर के किनारे एक दर्जन से अधिक गांवों के किसान कई एकड़ कृषि भूमि सिं...