उन्नाव, सितम्बर 10 -- सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र के मीरनगर गांव के रहने वाले वृद्ध किसान का मंगलवार सुबह माइनर में शव पड़ा मिला। परिजनों के मुताबिक नशे में पानी में गिर जाने की आशंका जताई जा रही है। मौत को लेकर परिजन बेहाल होते रहे। उधर, पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीरनगर गांव के रहने वाले वृद्ध किसान रामदयाल सोमवार शाम सब्जी लेने पड़ोसी गांव भैसहरा जाने को बता साइकिल से निकला था। देर रात तक न पहंुचने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। सुबह घर के रास्ते में पड़ने वाले पांच सौ मीटर दूर माइनर में ग्रामीणों ने शव पड़ा देख परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहंुचे बेटे अनूप ने बताया कि देर शाम भैसहरा गांव में अधिक नशे की हालत में देखे गए थे। अनियंत्रित होकर माइनर में चले जाने की आशंका जताई है। रामदयाल की मौत से पत्नी रानी पुत्र अनू...