गाजीपुर, फरवरी 13 -- दिलदारनगर। थाना क्षेत्र के फुल्ली ग्राम पंचायत अन्तर्गत कटार देवी मंदिर के पास फूली शाहपुर माइनर में 35 वर्षीय इजहार अंसारी, पुत्र जब्बार अहमद का शव पानी भरा माइनर में बाइक से दबा मिला। शौच के लिए निकलने ग्रामीणों की जब नजर माइनर के पानी मे डूबे हुए युवक पर पड़ी तो क्षेत्र में कोहराम मच गया और घटना स्थल पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँची दिलदारनगर की पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बाइक सहित पानी मे डूबा युवक का शव बाहर निकाला गया। जानकारी होने पर परिजन थाना पर पहुंच मृतक की पहचान की। इस सम्बंध में मृतक इजहार अंसारी के नाना युनुस अंसारी द्वारा थाना में घटना के सम्बन्ध में जानकारी दी। इजहार चंदौली के धीना थाना अन्तर्गत बघरी गांव का रहने वाला था। वर्तमान समय मे जमानिया थाना के दरौली गांव में अपने ननिहाल ...