प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 18 -- बनी तेरहमील, हिन्दुस्तान संवाद। शारदा सहायक खंड 36 नहर से निकली बहुता-नेवादा माइनर में पानी नहीं आने के चलते किसानों को खेती करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से करते हुए समस्या के निस्तारण की मांग की गई है। तहसील क्षेत्र से गुजरी शारदा सहायक खंड 36 नहर में भरपूर पानी होने के बावजूद भी माइनर और अल्पिकाओं में टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है। जिसके चलते क्षेत्र के सैकड़ों किसान पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। मामले की शिकायत अरविंद तिवारी ने नहर विभाग के अधिकारियों के साथ ही उच्चाधिकारियों से करते हुए माइनर की सफाई और पानी छोड़े जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...