चंदौली, जून 26 -- कमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के महुरा गांव से निकली प्रहलादपुर माइनर घास फुस से पट गई है। जिससे माइनर से पानी आपूर्ति नहीं हो रहा है। इस दौरान सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने पर किसान परेशान है। जबकि आजकल धान की नर्सरी डालने का समय है और किसान परेशान है। इससे किसानों में काफी रोष दिख रहा है। किसानों ने चेताया जल्द ही माइनर की सफाई नहीं गई तो आंदोलन को बाध्य होंगे। यह माइनर भूपौली पम्प कैनल से निकलकर धानापुर राजवाहा के निचले हिस्से महुरा गांव के मुख्य नहर तक जाती है। इन दिनों धान की नर्सरी और रोपाई का सीजन है। लेकिन मुख्य नहर में पानी रहते हुए भी घास फुस से पटी माइनर में पानी नहीं जा रहा है। जिससे किसानों की खेती चौपट हो रही है। किसानों ने अधिशासी अभियंता सिचाई मुकेश कुमार से माइनर सफाई कराने की मांग किया है। चेताया ...