अलीगढ़, दिसम्बर 20 -- पिसावा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव मढ़ा हबीवपुर से गुजर रहे बड़ौदा माइनर की पटरी के आए दिन कट जाने से किसान काफी परेशान है। किसानों की काफी फसल जलमग्न हो जाने से किसानों में रोष व्याप्त है। गुरुवार की रात ना जाने किस समय अचानक माइनर की पटरी कट जाने से किसान रमेश चंद्र शर्मा, बृजवासी, अनिल कुमार, खचेरमल शर्मा, डब्बू सिंह, सोनू कुमार, करतार सिंह, जगमोहन, ललित कुमार, रामनिवास, हरीश कुमार, बीरबल शर्मा आदि किसानों की करीब पांच सौ बीघा फसल जलमग्न हो गई है। सुबह जब किसानों को फसल डूबने की जानकारी हुई तो किसानों ने सिंचाई विभाग की जेई मोहनलाल को इसकी जानकारी दी तो माइनर का पानी रुकवाने के बाद कर्मचारियों को पटरी दुरुस्त करने के लिए कहा। जेई ने भी मौके पर पहुंच मुआयना किया। उनका कहना है कि मढ़ा हबीवपुर पर चार-पांच वर्ष पहले म...