अलीगढ़, दिसम्बर 15 -- पिसावा, संवाददाता। कस्बा में बड़ौदा माइनर की पटरी अचानक कट जाने से दर्जनों किसानों की फसल जलमग्न हो गई। जिससे किसानों का काफी नुकसान हुआ है। किसानों द्वारा मौके पर पहुंच पानी को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। शनिवार की रात न जाने किस समय अचानक माइनर की पटरी कट जाने से किसान सतीश सिंह की तीस बीघा आलू व 25 बीघा गेहूं की फसल, डम्बर सिंह की छह बीघा गेहूं की फसल, इंद्रपाल सिंह छह बीघा गेहूं की फसल, मनोहर सिंह की छह बीघा गेहूं की फसल, प्रमोद कुमार की 50 बीघा गेहूं व सरसों की फसल जलमग्न हो गई। सुबह जब किसान अपने खेतों की तरफ गए, तो खेतों को जलमग्न देख पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन फानन में किसानों ने एक दूसरे को बुलाकर माइनर की पटरी को सही करने का प्रयास किया। तथा जानकारी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी फोन कर दे दी गई। जिस...