उरई, अप्रैल 29 -- कोंच। माइनर की खुदाई न होने से पानी ओवरफ्लो हो रहा है। इससे किसानों की फसल जल मग्न हो जाती है। जिससे किसानों का जुताई बखराई का भी पैसा बर्बाद हो रहा है। कुइया खुर्द के किसानों ने एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है। इसमें पूरी समस्या से अवगत कराते हुए समाधान की मांग उठाई है। मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम कुदरा खुर्द स्थित 92 नम्बर नाला का है जिसकी सफाई कई वर्षों से नहीं हुई है। इससे उसमें सिल्ट जम गई है। जब माइनर में पानी आता है तो वह ओवर फ्लो होकर खेतों में भर जाता है और किसान कृषि कार्य नहीं कर पाते है। जिसके कारण सैकड़ों एकड़ जमीन उपज से वंचित रह जाती हैं। उक्त समस्या से सम्बंधित कई बार प्रार्थना पत्र दिए गए। पीडित किसानों ने सोमवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को पत्र सौंपा। इसमें नाला खुदाई कर सफाई कराए जाने की मांग की है। ...