चंदौली, मई 23 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड क्षेत्र के नारायनपुर पम्प कैनाल से सम्बद्ध मुसाखाड़ डिवीजन अन्तर्गत गगेहरा लाखापुर माईनर का तटबंध गगेहरा ताल में टूट जाने से खेतों में पानी भर गया। ग्रामीणों ने तीन दिन से टूटे तटबंध की मरम्मत नहीं होने पर नाराजगी जताई है। सिंचाई विभाग ने पशुओं को पानी पीने और तालाब में पानी भरने को एक सप्ताह के लिए नारायनपुर पम्प कैनाल में पानी छोड़ा है। मुसाखाड़ सब डिवीजन अन्तर्गत गगेहरा लाखापुर माईनर में पानी आने के दो दिन बाद ही गगेहरा ताल में तटबंध टूट गया। जिससे ताल जलमग्न हो गया। वही पानी टेल तक नही पहुंचने से किसानों ने नाराजगी जताई है। तीन दिन बीत जाने के बाद सिंचाई विभाग के अवर अभियंता मरम्मत कार्य कराने की जगह नहर बंद होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अवर अभियंता बिनोद शर्मा ने बताया कि नहर के ...