रायबरेली, जुलाई 14 -- अमावां, संवाददाता। रविवार की रात क्षेत्र के जुनारदार गांव के पास से निकली माइनर में खांदी कट गई । जिससे गांव के आसपास के करीब 100 बीघा खेत पानी से लबालब हो गए । माइनर कटने की सूचना ग्रामीणों ने जिम्मेदारों को भी दी लेकिन विभाग का कोई भी अधिकारी कर्मचारी देखने तक नहीं आया। क्षेत्र में शारदा नहर से जुनारदार गांव के पास से निकली माइनर में रविवार की रात खांदी कट गई। खांदी कटने के बाद गांव के चारों तरफ की करीब 100 बीघा फसल जलमग्न हो गई । ग्रामीणों ने बताया माइनर की सिल्ट सफाई के नाम पर विभाग द्वारा केवल खाना पूरी कर दी जाती है, जिसका नतीजा माइनर में खांदी कट जाती है जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है । लोगों ने बताया इन दिनों खेतों में दलहनी फसलों की बुवाई का समय चल रहा है और खेत पानी से लबालब है। जिसमें बुवाई का का...