बाराबंकी, अगस्त 3 -- दरियाबाद। दरियाबाद के शारदा सहायक नहर से वीरापुर माइनर की जटहा के पास पटरी कट गई। राकेश के खेत में पटरी कटने से फसल जलमग्न हुई। शुक्रवार की देर शाम पटरी कटने से सुबह तक करीब सैकड़ों बीघे खेत में पानी ही नजर आ रहा था। किसान राकेश की दो बीघा धान की फसल नहर की सिल्ट से पट गई। नहर कटने से भगवान दास, संजय आदि की धान की फसल में पानी भर गया। जेई शशिकांत वर्मा ने बताया कि सुचना मिली थी माइनर कि मरम्मत कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...