बहराइच, जुलाई 4 -- पयागपुर, संवाददाता। गोंडा-बहराइच मार्ग पर पयागपुर स्थित गल्ला मंडी के बगल सरयू नहर की चैसार माइनर गुरुवार की शाम कट गई। जिससे किसानों की सैकड़ों एकड़ भूमि व फसल पानी में डूब रही है। सूचना दिए जाने के बावजूद 24 घंटे बाद भी नहर विभाग ने मरम्मतीकरण का कार्य शुरू नहीं किया है। इससे माइनर का पानी गांवों की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। पैंतौरा गांव निवासी लालिंदर शर्मा, शानू ने बताया कि गुरुवार की शाम माइनर कट गई थी। इसकी वजह से पैंतौरा, सहसरावा, पल्टनपुरवा गांव के आस-पास की सैकड़ों एकड़ भूमि व फसल जलमग्न हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी गांव की तरफ फैल रहा है। माइनर की मरम्मत करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। हालांकि नहर विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि रात हो जाने की वजह से फौरी तौर पर मरम्मत कराई गई है। शनिवार को ...