गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- गाजियाबाद, संवाददाता। वेव सिटी स्थित ट्राइडेंट क्रिकेट मैदान में खेले जा रहे ट्राइडेंट प्रीमियर लीग में माइटी इलेवन ने सभी विभागों में उम्दा प्रदर्शन करते हुए इनविंसिबल टीम को सात विकेट से शिकस्त दी। मैन ऑफ द मैच बने कोशिंदर मान ने चार विकेट लिए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय इनविंसिबल की टीम ने लिया लेकिन यह निर्णय गलत साबित हुआ। पूरी टीम 16.4 ओवर में मात्र 83 रन पर ढेर हो गई। रोहित सक्सेना ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं सका।कोशिंदर मान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। आसान लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी माइटी इलेवन की टीम ने 9.5 ओवर में तीन विकेट पर 84 रन बनाकर मैच जीत लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...