आरा, नवम्बर 24 -- आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2025-27 में नामांकन लेने वाले वैसे विद्यार्थी जो दूसरे विश्वविद्यालय से आये हैं या वीर कुंवर सिंह विवि से माइग्रेशन लेने के बाद दुबारा से वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में किसी विभाग या किसी महाविद्यालय में स्नातकोत्तर 2025-2027 में नामांकन लिए हैं, उनका नया रजिस्ट्रेशन तैयार होगा। विवि के कुलसचिव डॉ राम कृष्ण ठाकुर ने बताया कि पीजी के विद्यार्थियों का पंजीयन तैयार हो रहा है। रजिस्ट्रेशन तैयार करने के दौरान यह संज्ञान में आया है कि जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से एक बार अपना माइग्रेशन ले लिया है, लेकिन पुनः वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में नामांकन कराया है, उनके द्वारा अपना पुराना रजिस्ट्रेशन नंबर हीं भरा गया हैं।जबकि माइग्रेशन लेने वाले विद्यार्...