अयोध्या, सितम्बर 27 -- मवई। नवरात्रि पर्व के मद्देनजर शनिवार को पटरंगा थाना क्षेत्र के बकौली गांव में बड़ा हादसा हो गया। मां दुर्गा की आरती के दौरान माइक में अचानक करंट की चपेट में आने से आयोजक मनोराम यादव (40) की मौत हो गई। मृतक मनोराम यादव प्रत्येक वर्ष शारदीय नवरात्र पर घर के पास मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करते हैं। शनिवार सुबह आरती के समय उनके माइक पकड़े की करंट की चपेट में आ गए और जमीन पर गिर पड़े और मौकेपर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पटरंगा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी शशिकांत यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में माइक में करंट उतरने से मौत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...