कटिहार, नवम्बर 1 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में मतदान तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के माइक्रो ऑब्जर्वर को एकल पाली में प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण पॉलिटेक्निक कॉलेज के करिडोर में आयोजित हुआ, जहां मतदान से जुड़ी सूक्ष्म जानकारी और जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी, समग्र शिक्षा के डीपीओ पंकज कुमार सहित अपर समाहर्ता (लोक शिकायत) और विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के प्रेक्षक उपस्थित रहे। मनिहारी, बरारी, कोढ़ा और बलरामपुर विधानसभा क्षेत्रों के प्रेक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्र के माइक्रो ऑब्जर्वरों को निष्पक्ष मतदान, आदर्श आचार संहिता, सुरक्षा व्यवस्था और मतदान...