प्रयागराज, अगस्त 21 -- प्रयागराज। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम एवं उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी की ओर से मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 23 अगस्त को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। माइक्रोबायोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. रीना सचान के अनुसार कार्यशाला में प्रदेश के सात जिलों एचआईवी जांच केंद्रों पर कार्यरत प्रयोगशाला तकनीशियन भाग लेंगे। कार्यशाला में प्रतिभागियों को एचआईवी का प्रसार, जांच एवं रोकथाम, ईक्यूएएस से संक्रमित गर्भवती महिला के नवजात शिशु में प्रारंभिक एचआईवी जांच हेतु दिशा-निर्देश एवं प्रक्रिया, सिफलिस जांच, बायो सेफ्टी तथा एचआईवी केंद्रों में क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम के अनुपालन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...