गिरडीह, मई 22 -- गांडेय। गांडेय प्रखंड के मेदनीसारे और खंभाटांड़ गांव में पत्थर माइंस के लिए लीज हुई जमीन की जांच एलआरडीसी अमरेंद्र डांग ने स्थल पर पहुंचकर की। बता दें कि लीज लिए जमीन के कुछ दूरी पर ही एक निजी स्कूल का संचालन किया जाता है। स्कूल के बगल में माइंस का संचालन को लेकर स्कूल प्रबंधन ने शिकायत की थी। इस क्रम में एलआरडीसी ने सर्वप्रथम स्कूल में नामांकित एवं उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया और फिर वर्ग कक्ष का भी निरीक्षण किया। पुनः वे स्कूल से माइंस की दूरी एवं लीज स्थल का भी निरीक्षण किया। एलआरडीसी ने कहा कि जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंपा जाएगा। मौके पर सीओ मो.हुसैन, अंचल के प्रधान सहायक बब्बन प्रसाद, मुखिया दशरथ किस्कू समेत स्कूल प्रबंधक व लीज धारक भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...