लखनऊ, जुलाई 19 -- यूराम्स डेवलपर्स रियल एस्टेट फर्म के निदेशक शशिकांत द्विवेदी ने जमीन बेचने के नाम पर मां- बेटे समेत तीन अन्य पर 38.23 लाख रुपए ऐंठने का मुकदमा गोसाईगंज थाने में दर्ज कराया है। गोसाईगंज पुलिस जांच कर रही है। शशिकांत के मुताबिक फर्म में उत्सव विक्रम सिंह व सूबेदार सिंह भी निदेशक हैं। तीन जनवरी 2025 को उनका संपर्क सौरभ व उसकी मां रेखा से हुआ था। दोनों ने गोसाईगंज के दाऊदपुर स्थित अपनी जमीन कंपनी को बेचने की बात कही थी। सौदा तय होने पर 38.23 लाख रुपए लेकर जमीन का बैनामा कंपनी के नाम करवा दिया। कुछ समय बाद पता चला कि आरोपित मां- बेटे ने जो जमीन बेची थी उसके फर्जी दस्तावेज तैयार कर दूसरी कंपनी को बेच दी। शशिकांत का आरोप है कि उन्होंने सौरभ से विरोध जताया तो वह मारपीट करने लगा। डीसीपी से शिकायत के बाद गोसाईगंज पुलिस ने मुकदमा द...