कन्नौज, मई 5 -- गुरसहायगंज। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोगों ने महिला व उसकी पुत्री को मारपीट कर घायल कर दिया। ग्राम (हदहापुरवा) मोहनपुर रतनपुर निवासी गुड्डी देवी पत्नी रणवीर उर्फ गुड्डू ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि एक मई की शाम वह अपनी दुकान पर बैठी थी। तभी गांव के राहुल नरसिंह आदि ने दरवाजे पर आकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। गाली गलौज करने से मना करने पर इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की। बचाने आई उसकी पुत्री सीमा को भी मारपीट करके घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...