सीवान, जुलाई 11 -- गोपालपुर/हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के महुवल बाजार में पाटीदारों के आपसी झगड़े में एक महिला ने आवेदन देकर अपने पटीदारों पर मारपीट करने की एफआईआर दर्ज कराई है। महिला मुन्नी खातून ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर बताया कि 7 जुलाई की मध्य रात्रि को घरेलू विवाद को लेकर उनके आंगन के ही पटीदार के दो व्यक्ति ने चिल्लाते हुए गाली गलौज किया। फिर, उनके साथ मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया। बीच बचाव करने आई उनकी 11 वर्षीय पुत्री को भी मारपीट कर उसका दांया पैर जख्मी कर दिया। जब महिला ने 112 की पुलिस टीम को कॉल करके बुलाया तो दोनों व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर भाग गए। अगले दिन महिला व उसकी बेटी का इलाज हुसैनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया, जिसके बाद महिला ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी ...