विकासनगर, अगस्त 3 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई यमुना कॉलोनी डाकपत्थर में रविवार को मातृ सम्मेलन का आयोजित किया गया। जिसमें मातृ शक्ति ने अपने बच्चों के विकास के लिए कई सुझाव दिए। सम्मेलन में बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास के लिए शिक्षकों और मातृशक्ति ने आपसी संवाद बनाए रखने का निर्णय लिया। सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि रक्षा चौहान, प्रधानाचार्य अनुसूया प्रसाद जखमोला ने मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा किआज के समय में अभिभावकों में मां का दायरा बहुत बढ़ गया है। मां ही बच्चे की पहली शिक्षक होती है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे को इंसान बनाने की प्रक्रिया ही शिक्षा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यालय की कार्य योजना अभिभावकों के समक्ष रखी। उन्हानें विद्या भारती के लक्ष्य तथा वि...