लखनऊ, जनवरी 25 -- लखनऊ, संवाददाता। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बिजनौर रोड स्थित चेतना डेंटल हॉस्पिटल में रविवार को आयोजित 'खूबसूरत मॉम एंड लिटिल स्टार्स' कार्यक्रम में कहा कि मां और बच्चे का संबंध समाज का सबसे सुंदर और सबसे मजबूत बंधन है। उन्होंने कहा कि मां ही बच्चे की पहली गुरु, पहला प्रेम और आत्मविश्वास की सबसे बड़ी शक्ति होती है। समाज से पहले मां अपने बच्चे की क्षमता पर विश्वास करती है और उसी विश्वास, स्नेह व रचनात्मकता से एक सशक्त व्यक्ति और सशक्त समाज का निर्माण होता है। डॉ. सिंह ने महिलाओं की बढ़ती भूमिका पर कहा कि भारत में आज महिलाएं हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रही हैं। माताओं ने यह सिद्ध कर दिया है कि वे हर क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...