अल्मोड़ा, मई 26 -- सोमेश्वर। पुलिस ने परिजनों से बिछड़ी चार साल की बच्ची को ढूढकर बड़ी राहत दी। पुलिस के मुताबिक रविवार को बाजार आई एक बच्ची अपनी मां से बिछड़ गई। महिला ने बच्ची का काफी तलाशा लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इस पर महिला ने पुलिस से मदद मांगी। पुलिस टीम ने बिना देरी किए बच्ची की तलाश शुरू कर दी। तमाम पूछताछ के बाद बच्ची को बरामद कर मां के सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...