मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 4 -- थाना क्षेत्र के गाँव हाशमपुर निवासी वृद्धा दयावती पत्नी अतरसिंह ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसके दो पुत्र अंकित व जितेंद्र हैं। वृद्धा का आरोप है कि उसके दोनों पुत्र उसके साथ झगडा व मारपीट करते हैं। पुत्रों के ऐसे व्यवहार के कारण उसका अपने घर में ही रहना मुश्किल हो गया है। शिकायत के बाद एसआई जयसिंह नागर ने गांव पहुंचकर जांच की तो आरोपियों ने पुलिस की मौजूदगी में भी अपनी मां के साथ झगडा करते हुए अभद्र व्यवहार किया। इस पर पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई तथा सुसंगत धाराओं में चालान कर दिया। इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि महिला ने पुत्रों की शिकायत की थी, जिसके बाद उनका चालान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...