कानपुर, अगस्त 10 -- कानपुर, संवाददाता। कैंट में नशे के लती युवक ने मां से झगड़े के बाद पटरी पर लेटकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। कैंट के संजय नगर निवासी 30 वर्षीय सनी सिविल लाइन्स स्थित एक निजी अस्पताल में सफाई कर्मी थे। परिवार में मां सुनीता और भाई छोटू हैं। परिजनों ने बताया कि सनी नशे का लती था। जिस कारण अक्सर घर में विवाद होता था। रविवार सुबह वह नशे की हालत में घर पहुंचा। जिस बात पर मां ने उसे डांटा तो वह झगड़ा करने लगा। जिसके बाद उसने घर के पास से गुजर रही रेलवे लाइन पर लेटकर आत्महत्या कर ली। हादसे के बाद इलाकाई लोगों ने परिजन को जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...