हरिद्वार, जून 16 -- हरिद्वार। अपनी मां से झगड़ने के आरोप में रानीपुर कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग में बेटे को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि पुलिस के समझाने के बाद भी युवक आरोपी नहीं माना और हंगामा किया। इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी ने बताया कि विष्णुलोक कालोनी में एक युवक अपनी माता के साथ लड़ाई कर रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। पुलिस ने राजेश पुत्र ओम प्रकाश निवासी विष्णुलोक कालोनी कोतवाली रानीपुर का शांतिभंग में चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...