पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम अम्खिड़ियां निवासी नफीस बानो पत्नी बुंदलशाह ने थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया की 28 सितंबर को दोपहर डेढ़ बजे उसकी देवरानी समीम पत्नी कय्यूम शाह ने उसके घर के नल के पास पेड़ के पत्ते इकट्ठे कर दिए थे। जब उसने मना किया तो समीम उसके पति कय्यूम और पुत्र आमिल,कामिल ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। जब उसकी पुत्री दिलशान और बुशरा से बचने का प्रयास किया तो उनको भी पिटाई कर दी। जिससे तीनों लोग घायल हो गए। आरोपियों ने उसको और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...