सीतापुर, नवम्बर 29 -- लहरपुर। क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा औघड़ नाथ धाम चंदे सुआ में आयोजित 22 वें में श्री रुद्र महायज्ञ श्री राम कथा संत सम्मेलन एवं वृंदावन के कलाकारों द्वारा प्रसिद्ध रासलीला का आयोजन किया जा रहा है। श्रीरुद्र महायज्ञ में यज्ञाचार्य विपुल कृष्ण अवस्थी सहयोगी वैदिक मंडल के आचार्य वेद प्रकाश मिश्रा, जीवन लालशास्त्री, नीरज त्रिवेदी, हरिराम मिश्रा, पंडित श्याम मिलन के द्वारा वैदिक विधि विधान के साथ यज्ञ का कार्यक्रम संपन्न हो रहा है। इस मौके पर कथा व्यास उमाशंकर अवस्थी ने मां सती के भ्रम की कथा का मार्मिक वर्णन किया। कार्यक्रम में इस मौके पर श्री श्याम सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजय पांडे सरल, प्रधान अनूप कुमार पांडेय, यज्ञ यजमान श्याम बिहारी पांडेय, प्रमोद त्रिवेदी, धीरेंद्र त्रिवेदी, मनोज त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्...