पटना, सितम्बर 23 -- नदी थाना क्षेत्र के मौनिया गंगा घाट से सोमवार को गंगाजल लाने गया एक 15 वर्षीय किशोर मां के सामने ही गंगा में डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद एसडीआरएफ को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम गंगा में किशोर की तलाश में जुटी है। गढ़ोचक निवासी गुड्डू यादव का 15 वर्षीय पुत्र मोनू सोमवार को अपनी मां के साथ गंगाजल लाने मौनिया घाट पहुंचा था। जल लेने से पूर्व मोनू स्नान करने के लिए पानी में उतरा। अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते गंगा में समा गया। यह घटना देख उसकी मां ने रोते-चिल्लाते मदद की गुहार लगाई पर तब तक काफी देर हो चुकी थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी नदी थाने को दी। सूचना मिलते ही नदी थाने के एसआई देवकर्ण बंटी घटनास्थल पर पहुंचे और एसडी...