फतेहपुर, जून 9 -- सुल्तानपुर घोष। थाना क्षेत्र के नौबस्ता गंगा घाट में सोमवार सुबह मां संग गंगा स्नान करने पहुंचा इकलौता मासूम बेटा नहाने के दौरान गंगा नदी में डूब गया। मां के साथ मौजूद अन्य परिजनों ने बालक को डूबता देख शोर मचाया स्थानिक नाविक और गोताखोर बचाने पहुंचे लेकिन चंद सेकेंड में मासूम गहरे पानी में खो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस एसडीआरएफ की मदद से तलाश बालक की तलाश में जुटी है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हथगाम थाना के शाहपीरपुर लाठी निवासी मनोज कुमार मौर्य का आठ वर्षीय पुत्र प्रियांशु मां कंचन देवी सहित परिवार के अन्य लोगों के के साथ नौबस्ता गंगा घाट पर स्नान करने आया था। गांव में प्रियांशू के चाची नीलम के गृहप्रवेश का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के पहले परिवार के लोग गंगा स्नान करने के लिये पहुंचे थे। गंगा स्नान के बाद घर पहुंच क...