मुरादाबाद, जनवरी 24 -- क्षेत्र में सुख-शांति के लिए शुक्रवार को क्षेत्र के रामपुर घोगर में स्थित मां शेरावाली के मंदिर में सामूहिक रूप से हवन पूजन का कार्यक्रम किया गया। इस हवन-पूजन के कार्यक्रम में रामपुर घोगर के ग्रामीणों के साथ सुरजन नगर और क्षेत्र के गायत्री परिवार के सदस्य भी सम्मिलित हुए। यहां पर मुख्य रूप से पंडित टीकाराम शर्मा और महंत नरेश कुमार चौहान की ओर से हवन किया गया तथा सामूहिक रूप से हवन कुंड में 11 सौ आहुतियां प्रदान की गईं। हवन एवं पूजन की समाप्ति के उपरांत मां शेरावाली की आरती की गई तथा अंत में यहां उपस्थित सभी श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों में प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विक्की चौहान, दीपक चौहान, विजयपाल चौहान, शिवम कुमार, नरेंद्र सिंह, माला देवी, अर्चना चौहान, प्रतिमा रानी, पूजा कुमारी, आंचल कुमारी आदि रहे।

ह...