मुरादाबाद, सितम्बर 29 -- सुरजननगर के डिग्री कॉलेज रोड पर स्थित माता चामुंडा देवी के मंदिर में मां शेरावाली की प्रतिमा भी विराजमान है। सोमवार को शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में मां शेरावली के शृंगार का कार्यक्रम हुआ। शृंगारिक कार्यक्रम से पूर्व मंदिर के सामने सामूहिक रूप से हवन-पूजन और भक्ति गीतों का कार्यक्रम किया गया। भक्ति गीतों में मुख्य रूप से महिलाओं ने हिस्सेदारी की और श्रद्धापूर्वक भक्ति गीतों के माध्यम से मां शेरावाली का गुणगान करते हुए स्वयं के साथ-साथ सभी के लिए शुभ होने की मंगल कामना की। हवन-पूजन एवं भक्ति गीतों की समाप्ति के बाद कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने मां शेरावाली की प्रतिमा को नवीन वस्त्र धारण कराने के साथ-साथ उनका श्रृंगार भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...